बुधवार, 31 दिसंबर 2008

हैप्पी न्यू इयर.

मेरे सभी ब्लॉगर साथियों,

आपको और आपके सहपरिवार,

और आपके इष्ट-मित्र सभी को,

नए साल की ढेरो शुभकामनाये।



हैप्पी न्यू इयर।

एक टिप्पणी भेजें

9 टिप्‍पणियां:

हें प्रभु यह तेरापंथ ने कहा…

हे प्रभु यह तेरापथ के परिवार कि ओर से नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये।



कल जहॉ थे वहॉ से कुछ आगे बढे,
अतीत को ही नही भविष्य को भी पढे,
गढा हैहमारे धर्म गुरुओ ने सुनहरा इतिहास ,
आओ हम उससे आगे का इतिहास गढे।

2...............
पुरब मे हर रोज नया ,
सूरज अब हमे उगाना है।
अघिकारो से कर्तव्यो को,
ऊचॉ हमे उठाना है।
ज्ञान ज्योति से अन्तर्मन,
के तम का अब अवसान करना है।
छोडो सहारो पर जीना,
जिये विचारो पर अपने।
सही दिशा मे शक्ती नियोजिन,
करे फले सारे सपने।
स्वय बनाये राह,
स्वय ही चरणो को गतिमान करे।


BLOG NAME:=:
HEY PRABHU YEH TERA PATH
URL ADRESS:=:
http://ombhiksu-ctup.blogspot.com/

BLOG NAME:=:
MY BLOGS
URL ADRESS:=:
http://ctup.blog.co.in

समय चक्र ने कहा…

नववर्ष की आपको व परिवारवालों को हार्दिक शुभकामना .

Unknown ने कहा…

नया साल आए बन के उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला|
चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले
हमेशा आप पे रहे मेहरबान उपरवाला ||

नूतन वर्ष मंगलमय हो |

नीरज गोस्वामी ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
नीरज गोस्वामी ने कहा…

आप को भी नव वर्ष की शुभ कामनाएं...
नीरज

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

नव वर्ष २००९ आपको मंगलमय हो आपका साहित्य सृजन खूब पल्लिवित हो
शुभ कामनाएं
प्रदीप मनोरिया
09425132060

Aruna Kapoor ने कहा…

मेरी तरफ से नूतन वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं।

योगेन्द्र मौदगिल ने कहा…

वाह... क्या बात है... अब तो जागो भई ...... नया साल आये भी हफ्ता हो लिया...

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

बहुत मार्मिक अभिव्यक्ति बहुत गहरे भावः भरी है आपकी कविता

एक टिप्पणी भेजें