
आपको और आपके सहपरिवार को और आपके सभी शुभचिंतको को दपावली की हार्दिक शुभकामनाये।
मां कि आंखो मे गंगा का जल लिखता हूं, बात नही कोई कठिन बात सरल लिखता हूं, महल के कलश मे,जीस सोने की चमक दिखती है,लूट मे मिला था वह, बात असल लिखता हूं। बच्चो की जान जिस दुध को पीकर गई है,उस दुध मे मिला था साजिश का गरल लिखता हूं। कुचली हुई कलिया,बर्बाद चमन है सारा राष्ट्रीय फुल है इस वतन का कमल लिखता हूं। कहने-सुनने मे लगता है,जुर्म के जैसा-बस इसलिए अदीबो मै रोज नही लिखता हूं।
आपका क्या कहना है??
1 पाठक ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
आपका क्या कहना है??
3 पाठकों ने टिप्पणी देने के लिए यहां क्लिक किया है। आप भी टिप्पणी दें।
एक टिप्पणी भेजें